गुमला, नवम्बर 11 -- चैनपुर। प्रखंड के बेंदोरा गांव में बिजली पोल लगाने के कार्य में ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि गड्ढे खोदकर खंभे खड़े तो कर दिए गए हैं, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी उन्हें ठीक से फिक्स नहीं किया गया है। सड़क किनारे अस्थिर खंभे किसी भी समय गिरकर बड़ा हादसा कर सकते हैं। वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए यह तत्काल खतरा बन चुका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि ठेकेदार को मानक के अनुसार कार्य पूरा करने व सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...