गुमला, जनवरी 30 -- चैनपुर। प्रखंड के बेंदोरा गांव में राजकीय मध्य विद्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर पिछले दो महीनों से खराब है। जिससे विद्यालय के आईसीटी और संपर्क टीवी क्लास बाधित हैं। वहीं 223 परिवारों को बिजली आपूर्ति में दिक्कत हो रही है।विधानसभा चुनाव के दौरान भी ट्रांसफार्मर खराब हुआ था, जिसके बाद 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया,लेकिन एक सप्ताह में ही वह भी काम करना बंद कर दिया। ग्रामीणों और प्रधानाध्यापक ने सौ केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर की मांग की है,ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सके। ग्रामीणों ने बीडीओ से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...