गोंडा, सितम्बर 23 -- मेहनौन, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया ने धानेपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को 132 बेंदुली ट्रांसमिशन से उपकेन्द्र धानेपुर के लिए बनी नवीन लाइन से रिमोट से बिजली आपूर्ति का शुभारम्भ किया। बेंदुली ट्रांसमिशन से उपकेन्द्र धानेपुर को निर्बाध करीब 21 घण्टे 30 मिनट की सप्लाई मिलेगी। नवीन लाइन बनने में करीब 3 करोड़ 17 लाख की लागत आई है। धानेपुर उपकेंद्र को अभी तक गोंडा से सप्लाई मिलती थी। लाइन जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। अवर अभियंता घनश्याम ने बताया 132 केवी बेंदुली से अभी तक उपकेन्द्र इटियाथोक, खरगूपुर, सुभागपुर को सप्लाई दी जा रही थी। बेंदुली ट्रांसमिशन से उपकेन्द्र धानेपुर तक बनी नवीन लाइन से सप्लाई के लिए क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवे...