कोडरमा, दिसम्बर 27 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती बेंदी पंचायत भवन में शनिवार को प्रखंड प्रशासन द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के अन्तर्गत आवासीय बिरहोर परिवारों तक मूलभूत परिवारों तक मूलभूत अधिकार से संबंधित जनपायोगी व कल्याणकारी योजनओं का लाभ पहुंचाने को लेकर योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में आठ बच्चे का जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, पांच बच्चों का आधार कार्ड, पांच बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, 10 लोगों के बीच कंबल का वितरण व पांच लोगों के बीच बत्तक, बरकी पालन का लाभ दिया गया। शिविर का उदघाटन प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, एमओ संजय कुमार आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर आधार जिला कॉर्डिनेटर रवि कुमार, सीओ हरेकृष्ण, पंचायत सचिव किसुन यादव...