कोडरमा, अगस्त 9 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बेंदी पंचायत में शनिवार को वन पर्यावरण मेला सह रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने जंगलों के पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर उनके सुरक्षा का संकल्प लिया। वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने बताया कि जिस तरह से बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके रक्षा की प्रार्थना करते हैं, उसी तरह यहां के ग्रामीण पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों का सुरक्षा का संकल्प लेते है। उन्होंने बताया कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकने व वन्यजीव के अस्तित्व को सुरक्षित रखने को लेकर ग्रामीणों द्वारा करीब 50 एकड़ में लगे वनों को सुरक्षा का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब पेड़-पौधे हीं नहीं रहेंगे तो मानव को अस्तित्व हीं नहीं बचेगा। मौके पर कई ग्राम...