कोडरमा, सितम्बर 12 -- कोडरमा। चंदवारा प्रखंड के बेंदी में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मंदिर के चारों ओर घास-झाड़ियाँ उग आई हैं और रखरखाव में गंभीर कमी दिखाई दे रही है। इस कारण मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोग्य मंदिर में नियुक्त डॉक्टर भी नियमित रूप से नहीं पहुंचते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में असुविधा बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है ताकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्देश्य पूरा हो सके और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...