कोडरमा, नवम्बर 22 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती बेंदी पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एलआरडीसी ओमप्रकाश मंडल,अंचलाधिकारी अशोक भारती और बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा उपस्थत थे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम में बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ,बाल विवाह एक अपराध है के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि शिविर में सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें आच्छादित भी किया जा रहा है। सरकार आपके द्वार शिविर में जाति, आवासीय,आय,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड,मनरेगा,किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण...