कोडरमा, नवम्बर 6 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती व जंगली क्षेत्र बेंदी पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांवों में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है। बता दें कि बेंदी पंचायत में करीब छह हजार की आबादी है, जिसमें 12 राजस्व ग्राम के अलावे 8 से 10 छोटे-मोटे टोले हैं। 12 राजस्व ग्राम होने के बाद भी आधे से ज्यादा गांवों में मोबाइल नेटवर्क जैसी समस्या है। इसमें भीतिया, घाटोडाबर, सिंदरी, मोरमोतरी, छतारा, बोंगादह, बेलागढ़ा, कुलबुदा, झराही, ओंकरचुंआ व चोरहीचट्टान आदि शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां नेटवर्क के नाम पर एक निजी कंपनी का एक टावर है, जो बेंदी में वर्ष 2022-23 में लगा है, जो भी केवल डेढ़ किलोमीटर के रेंज में काम करता है। जबकि बीएसएनएल द्वारा नेटवर्क के नाम पर भितिया, सिंदरी व बेलागढ़ा में केवल टावर ही खड़ा गया है, जि...