रांची, जुलाई 21 -- पिपरवार, संवाददाता। सावन माह के पावन अवसर पर प्रजापति युवा संगठन बेंती द्वारा पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बेंती गांव स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को चोंगा अर्पित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में समाज के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा और सेवा भाव के साथ भाग लिया। सामूहिक पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष सिकंदर प्रजापति, सचिव अजय प्रजापति, उमेश प्रजापति समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी की ओर से प्रेम ठाकुर, रोहन गंझु, ललित ठाकुर आदि शामिल हुए। कमेटी ने सहयोग के लिए प्रजापति समाज का आभार जताया। संगठन ने इसे आस्था और एकता की परंपरा बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...