रांची, जून 22 -- खलारी, संवाददाता। बेंती पंचायत के ग्रामीण इन दिनों बिजली की बदहाल व्यवस्था से खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगे अधिकांश बिजली के पोल और तार काफी जर्जर हो चुके हैं, जिससे बिजली आपूर्ति में लगातार बाधा आ रही है। परिणामस्वरूप ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की। इस पर परियोजना प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया गया। बैठक में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर (विद्युत व यांत्रिक) ऋतुराज कुमार उपस्थित थे। ...