रांची, अगस्त 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। भारत मुंडा समाज सिरका द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सिरका पीपरटांड़ मैदान में मानकी पूसा मुंडा स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला अंधेरा होने के कारण टॉस के माध्यम से किया गया, इसमे बेंती की टीम विजेता और महेशपुर की टीम उपविजेता बनी है। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाहन, विशिष्ट अतिथि समाज के प्रदेश महासचिव, सचिव पुष्कर पाहन, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष प्रो सत्यदेव मुंडा, सचिव सोहन मुंडा, चरकू मुंडा, पुशनाथ पाहन और सोहन मुंडा मौजूद थे। मैच का उद्घाटन सिरका पंचायत मुखिया सह भारत मुंडा समाज प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष रोशनलाल मुंडा ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मुंडा समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है उसे मंच देने की जरूरत है। राज्य के बाहर फुटबॉल खेलनेवाली लड़कियां अनु कुमारी, संज्योति कुम...