दरभंगा, नवम्बर 26 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र की न्यू कॉलोनी स्थित किराये के मकान में आईडीबीआई बैंक के सहरसा शाखा प्रबंधक राकेश रौशन ने फंदे से लटककर जान दे दी। वह करीब दो साल से सहरसा शाखा प्रबंधक के रूप में काम कर रहे थे और करीब एक साल से न्यू कॉलोनी निवासी डॉ. अरुण कुमार सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे। राकेश दरभंगा के बेंता चौक के रहने वाले थे। मंगलवार सुबह जब देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक को आशंका हुई और उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो स्तब्ध रह गए। राकेश का शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद बैंक और सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने राकेश रौशन के परिजनों को जानकारी दी। मृतक की पत्नी पूजा और बच्चे एक शादी समारोह में झारखंड के गोड्डा गए हुए थे। पत्मी ने पुलिस को सहरसा आन...