नई दिल्ली, जुलाई 8 -- भारत में लग्जरी कार प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Skoda Auto Volkswagen India Private Limited-SAVWIPL) ने ब्रिटिश सुपर लग्जरी ब्रांड बेंटली (Bentley) को अपने भारत पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया है। अब बेंटली (Bentley) की कारें भारत में आधिकारिक रूप से SAVWIPL के जरिए इंपोर्ट, सेल और सर्विस की जाएंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली ये कार हुई महंगी, सीधे Rs.10,000 तक बढ़ी कीमतअब बेंटली भारत में और भी पहुंच के करीब 1 जुलाई 2025 से SAVWIPL बेंटली (Bentley) ने कारों का देशभर में आयात, वितरण और आफ्टर-सेल्स सर्विस करना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक नया सब-ब्रांड 'Bentley India' लॉन्च किया गया है, जो इस शानदार ब्रांड की ...