तेल अवीव, अगस्त 4 -- इजरायल के कट्टर दक्षिणपंथी नेता कहे जान वाले इतामार बेन ग्विर ने यरूशलम में स्थित ऐतिहासिक अल-अक्सा मस्जिद परिसर का दौरा किया है। यहां पहुंचकर उन्होंने यहूदी प्रार्थना की। इससे दुनिया भर के इस्लामिक देश भड़क गए हैं। पाकिस्तान, तुर्की जैसे मुस्लिम देशों का कहना है कि बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के मंत्री ने इस हरकत से रेड लाइन पार की है। अल-अक्सा मस्जिद को दुनिया और खासतौर पर मिडल ईस्ट की सबसे संवेदनशील जगहों में से एक माना जाता है। अपनी विजिट के दौरान इतामार बेन ग्विर अपने साथ कई लोगों को ले गए। इन लोगों ने भी वहां यहूदी प्रार्थना की। उनका मस्जिद परिसर में जाकर यहूदी प्रार्थना करना इसलिए चर्चा बटोर रहा है क्योंकि यहां यथास्थिति बनाए रखने का आदेश है। यहूदी समुदाय के लोगों को इस परिसर में आने की अनुमति तो है, लेकिन वे यहां...