नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- भारतीय टीम गुरुवार (4 सितंबर) को एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना होने वाली है। आगामी एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। भारत ने पिछले महीने टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया था, जिसमें शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया था, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे रिंकू सिंह को भी जगह मिली थी। वहीं अगले सप्ताह से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अनुमान लगाया है कि रिंकू सिंह के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनानी मुश्किल रहेगी। उन्होंने वजह भी बताई है। एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस का ना होना चर्चा का विषय रहा था। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई। उन्होंने बतौर फिनिशर भारतीय ...