बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- बिहारशरीफ। सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीद में गड़बड़ी मामले में तत्कालीन स्थापना डीपीओ पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी से आदेश जारी किया है। आरोपों की जांच के लिए शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा को संचालन पदाधिकारी व पटना प्रमंडल के क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी नियुक्त किया है। तीन माह में जांच प्रतिवेदन विभाग को सौंपने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...