बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- फोटो : डीईओ : बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा के पास सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नालंदा जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान व कार्याकर्ताओं ने जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क की खरीदारी मामले की निगरानी से कराने की मांग की है। संस्कृत विद्यालयों में गलत तरीके से बहाल शिक्षकों व सिलाव प्रखंड में निगरानी जांच में फर्जी मिले कई शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का भी आरोप लगाया है। जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत लिपिक फणि मोहन से वित्तीय कार्य नहीं लेने का आदेश जारी होने के बावजूद, इनसे वित्तीय कार्य लिए जाने का भी आरोप लगा...