नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- आपके बच्चे और युवा मित्र कई बार ऐसा कुछ कह देते हैं, जो आपकी समझ से परे होता है। फोमो यानी फियर ऑफ मिसिंग आउट, एलओएल यानी लॉफ आउट लाउड जैसे नए शब्द युवाओं के शब्दकोष में रोज जुड़ रहे हैं। यही नहीं, अब तो रिश्तों के भी नए नाम हो गए हैं। इन दिनों फिल्मों में और वेब सिरीज में एक लोकप्रिय शब्द चल रहा है, सिचुएशनशिप। इसके अलावा ब्रेडक्रंबिंग और बेंचिंग भी दो नए शब्द चल पड़े हैं, जिन्हें सुन कर 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में अमिताभ बच्चन भी चौंक गए थे। तो चलिए आपको बताते चलते हैं, रिश्तों से जुड़े इन नए शब्दों का मतलब। सिचुएशनशिप का मतलब है, ऐसे जोड़े जो साथ तो हैं, पर भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से नहीं जुड़े हैं। आजकल युवाओं को रिश्ते का यह स्वरूप खूब भा रहा है, जहां उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती और कभी भी वो रिश्ते से बाह...