गुमला, जून 12 -- भरनो। भरनो थाना क्षेत्र के कुम्हरो निवासी राजकुमार महली की रविवार को बेग्लोंर में अचानक पेट में दर्द की तकलीफ के उपरांत मौत हो गयी। हीरालाल महली को बेटा राजकुमार करीब एक माह पूर्व बेंग्लोर में पत्नी के साथ काम करने गया था। वहां एक कंपनी में काम करता था। रविवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ने व उसके देहांत के उपरांत कंपनी ने तमाम जरूरी प्रक्रिया को पूरा कर हवाई जहाज से उसके शव को रांची भेजा। बुधवार को पैतृक गांव कुम्हरों में 21वर्षीय राजकुमार को अंतिम संस्कार किया गया। एक वर्ष पूर्व राजकुमार की शादी हुई थी,एक माह पहले वह पत्नी के साथ बेंग्लोर कमाने गया था। इधर गांव के एक युवक की असमायिक मौत से पूरा गांव मर्माहत है। परिजनों व पत्नी को रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...