गिरडीह, अप्रैल 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। हावड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने बेंगाबाद से भागी चार किशोरियों को बरामद किया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवानों ने इन चारों किशोरियों को लिलुवा हावड़ा पश्चिम बंगाल के सीडब्ल्यूसी (चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी) को सौंप दिया है। चारों किशोरी हावड़ा प्लेटफार्म कैसे पहुंची इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे यह मामला रहस्यमय बन गया है। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो चारों किशोरियों की मां हावड़ा के लिलुआ सीडब्ल्यूसी कार्यालय के पास किशोरियों की सकुशल वापसी की उम्मीद को लेकर चार दिनों से डेरा डालकर बैठी हुई हैं, लेकिन सीडब्ल्यूसी द्वारा परिजनों को इन किशोरियों को जिम्मा नहीं दिया गया है। इस सिलसिले में इन किशोरियों के परिजन भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा को लेकर झारखंड सरकार के नेता प्...