गिरडीह, जुलाई 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद सीओ ने कहा कि मशरूम और अंडा प्लांट से बदबू फैल रही है। उन्होंने प्लांट संचालक को प्लांट से निकल रहे बदबू पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया है। फिटकोरिया पंचायत के अंबाटांड़ मौजा में संचालित अंडा व मशरूम प्लांट का जांच करने के बाद शनिवार को मीडियाकर्मियों से सीओ ने उक्त बातें कही। मशरूम व अंडा प्लांट से गंदगी फैलानो व प्लांट से बदबू फैलने की शिकायत पर सीओ ने अंबाटांड़ मौजा संचालित मशरूम व अंडा प्लांट का जांच किया। जांच के बाद सीओ ने कहा कि प्लांट के बाहर गंदगी और कचरा नहीं पाई गई, लेकिन प्लांट के भीतर से बदबू ज़रूर आ रही थी। उन्होंने प्लांट से फैल रहे बदबू को कंट्रोल करने का मौखिक दिशा निर्देश दिया है।कहा कि बाद में प्लांट संचालक को बदबू कंट्रोल करने के लिए लिखित निर्देश भेज दिया जाएगा। उन्ह...