गिरडीह, अगस्त 9 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मो अमीर हमजा ने 42 वें सीओ के रूप में शुक्रवार को अपना योगदान दे दिया है। सीओ का पदभार ग्रहण करने के बाद नए सीओ ने सायराना लहजे में कहा कि हम नए हैं, ये शहर नया है, हादसे सिखाएंगे काम कैसे करना है। मौके पर सीओ अमीर हमजा पत्रकारों से कहा कि राजस्व कर्मचारी समय पर आवें और नियमानुसार कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो-तीन दिनों में अंचल से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। बतला दें कि इसके पूर्व वे दुमका के पालोजोरी प्रखंड में बीडीओ के पद पर पदस्थापित थे। बेंगाबाद के सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के स्थानांतरण होने के बाद वे बेंगाबाद अंचल में नए सीओ के रूप में अपना योगदान दिया है। मौके पर तत्कालीन सीओ प्रियंका प्रियदर्शी न...