गिरडीह, दिसम्बर 30 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को चिकित्सक नदारद रहे। चिकित्सक के नहीं रहने से दर्जनों मरीजों को बिना इलाज कराये अस्पताल से बैरंग लौटना पड़ा। जिससे बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल की कुव्यस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। बताया जाता है कि सामुदायिक अस्पताल के रोस्टर के मुताबिक मंगलवार को डा आशीष शेखर की ओपीडी में ड्यूटी थी, लेकिन वे बिना किसी सूचना के ही अस्पताल से गायब रहे। इस परिस्थिति में सुबह से दोपहर तक ओपीडी में चिकित्सक नदारद रहे। चिकित्सक के अभाव में मरीजों को भारी परेशानी हुई। दूर दराज से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों को बिना इलाज के ही लौट जाना पड़ा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विभागीय मीटिंग में शामिल होने जिला मुख्यालय गए हुए थे। प्रभारी ने डा आशीष शेखर को बार बार सूचना भेज कर ओपी...