गिरडीह, मई 21 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के लैब (जांच घर) से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। चिकित्सा विभाग ने मरीजों के लिए अस्पताल के लैब में 20 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए विभाग से लाखों रुपए की जांच मशीन लैब में आई है। चिकित्सा पदाधिकारी डा आशीष शेखर, बीपीएम अरविंद कुमार और लैब टेक्निशियन जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को संयुक्त रूप से इस बात की जानकारी दी है। इसके पूर्व अस्पताल में मलेरिया बुखार की जांच के लिए मरीजों का ब्लड स्लाइड पर लिया जाता था और मलेरिया संक्रमित मरीजों की पहचान की जाती थी। शेष जांच के लिए मरीजों को बाहर या प्राइवेट स्तर से खून की जांच करानी पड़ती थी। मरीजों की जांच की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा लैब को आधुनिक सुविधा से लैश कर जांच के कई उपष्करणों को उपलब्ध करा दिया गया है। कहा कि ...