गिरडीह, मई 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा सिंचाई कूपों का हाल बेहाल बना हुआ है। सामग्री मद यानि कि मैटेरियल मद में राशि आवंटन का अभाव है। सामग्री मद में राशि का भुगतान नहीं होने से कूप निर्माण कार्य पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है। उदाहरण के तौर पर बड़कीटांड पंचायत के धाधरा गांव मे यशोदा देवी की जमीन पर मनरेगा के तहत वर्ष 2021-22 में सिंचाई कूप योजना पारित है। लाभुक द्वारा बड़े जद्दोजहद से कूप निर्माण का कार्य पूरा करा लिया गया है। योजना कार्य पूरा हुए लगभग चार वर्ष बीत गए, लेकिन सामग्री मद से राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस सिलसिले में योजना लाभुक के पुत्र संतोष कुमार यादव ने कहा कि सामग्री मद से एक किस्त की भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। राशि के अभाव में कूप निर्माण कार्य को पूरा करने मे भारी परेशानी झेल...