गिरडीह, नवम्बर 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि बेंगाबाद बीआरसी कार्यालय परिसर में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीपीओ कृष्णदेव कुमार सिंह के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी गई और नए बीपीओ बिनोद सुलेमान टोप्पनो के बीआरसी कार्यालय में पदस्थापित होने पर उनका स्वागत किया गया। शिक्षक संघ और सहायक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई के संयुक्त तत्वावधान में समारोह का आयोजन किया गया था। बीइइओ स्वप्न कुमार मंडल ने समारोह की अध्यक्षता की और सहायक शिक्षक संजय हाजरा ने मंच का संचालन किया। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने तत्कालीन बीपीओ केडी सिंह के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में भयमुक्त होकर काम किया। विभाग से किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं रहा। जि...