गिरडीह, नवम्बर 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना में नवपदस्थापित चौकीदारों को सात माह से वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे चौकीदारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन हो गया है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर चौकीदारों का एक शिष्टमंडल शनिवार को प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव की अगुवाई में बेंगाबाद के अंचलाधिकारी अमीर हमजा से मिला और अपनी समस्या को रखा। कहा गया कि सात माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से चौकदारों को अर्थाभाव से जूझना पड़ रहा है। चौकीदारों ने अंचलाधिकारी से वेतन भुगतान कराने की मांग की। बेंगाबाद सीओ ने चौकीदारों की समस्या को गंभीरता से ली और गिरिडीह ट्रेज़री ऑफिस के कोषागार पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर चौकीदारों की समस्या से उन्हें अवगत कराया गया। सीओ ने कहा कि नवपदस्थापित चौकीदारों के जीपीएफ नंबर आवंटित नहीं होने के कारण वेतन का भुगत...