गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ में बुधवार को एक युवक को उसके दोस्त ने धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया। चाकू के हमले में जमुनियाटांड़ निवासी 30 वर्षीय मो इमनान जख्मी हुआ है। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मो इमनान को चाकू उसके दोस्त जमुनियाटांड़ निवासी मो रईस ने मारा है। बताया जाता है कि बुधवार सुबह मो इमनान एवं मो रईस लक्खी पूजा मेला देखने महेशमुंडा गया था। महेशमुंडा में ही पैसे की लेन देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों महेशमुंडा से वापस घर जमुनियाटांड़ आ गये। इसके बाद मो रईस अपने घर से चाकू लेकर मो इमनान के घर के पास पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मो इमनान को चाकू मार दिया और भाग गया। घटना के बाद आनन-फानन में चाकू से घायल मो इमनान को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ...