गिरडीह, मई 21 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि बेंगाबाद एनएच के अगल बगल जीएम लैंड को शीघ्र ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। इस सिलसिले में राजस्व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दे दिया गया है। बेंगाबाद अंचल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक बैठक के बाद सीओ ने इस संवाददाता को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेंगाबाद-मधुपुर और बेंगाबाद-गिरिडीह की ओर जाने वाले एनएच पथ के अगल बगल जीएम लैंड को लोग अधिगृहित कर भवन बनाने या फिर कई तरह की प्रतिष्ठानों को खोल दिए जाने की शिकायत मिली है। साप्ताहिक बैठक में राजस्व कर्मचारियों को सबसे पहले अतिक्रमण किए गए जीएम लैंड की मापी कर चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। मापी के दौरान जीएम लैंड अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामिल कराकर शीघ्र ही जमीन को अ...