गिरडीह, दिसम्बर 18 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। धनबाद एसीबी की टीम ने गुरुवार दोपहर बेंगाबाद अंचल निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव व उनके सहयोगी सह दलाल मुकेश कुमार को छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। जमीन म्यूटेशन के एवज में अंचल निरीक्षक द्वारा भू स्वामी लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल से छह हजार रुपए रिश्वत लिया गया था। इस बीच एसीबी की टीम तहसील कचहरी में आ धमके और अंचल निरीक्षक व उनके सहयोगी को रिश्वत में लिए गए रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ धनबाद ले गई। एसीबी टीम की कार्रवाई के बाद बेंगाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गई। शत प्रतिशत स्टाफ अपने दफ्तर को बंद कर बाहर निकल गए। एसीबी की टीम पौने दो बजे प्रखंड परिसर पहुंच गई थी। टीम में लगभग 10 से 12 लोग सिविल ड्रेस में थे।...