गिरडीह, मई 3 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद के ग्राम पंचायत मधवाडीह में गुरुवार दोपहर आई तेज आंधी से सुशील प्रसाद यादव की पत्नी सुनिता देवी की एस्बेस्टेस से बने मकान का छप्पर उड़ गया है। जिससे गृह स्वामिनी आसमान के नीचे रहने को विवश हो गई है। बताया जाता है कि घटना के समय घर में ताला बंद था। गृह स्वामिनी परिवार सहित शादी समारोह में भाग लेने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। गांव के लोगों द्वारा तेज आंधी से उनके घर का छप्पर उड़ा देने की सूचना दी गई। इस आपदा की सूचना उन्हें मिलने पर वह घर पहुंची। तेज आंधी से घर का छप्पर उड़ा हुआ था। एस्बेस्टेस काफी दूर उड़ गया था। जिससे एस्बेस्टेस टूट कर बर्बाद हो गया। प्राकृतिक आपदा से गृह स्वामिनी को भारी नुकसान हुआ। वहीं पानी से घर के भीतर रखे अनाज भी भींग कर नष्ट हो गया है। सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया मो सद्दीक अंसा...