गिरडीह, मई 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कंप्यूटर सेट के अभाव मे बेंगाबाद ब्लॉक में आधार में सुधार या अपडेट करने का काम शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। फिर भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बतला दें कि सुदूरवर्ती गांवों से लोग यहां आधार में सुधार कराने या उसे अपडेट की उम्मीद लेकर आते हैं लेकिन प्रखंड कार्यालय की ओर से इसकी व्यवस्था उपलब्ध नहीं रहने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू को यह मामला संज्ञान में दिया गया है। बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी ने भी बीडीओ से इस सिलसिले में बात की है। फिर भी आधार में सुधार का कार्य शुरू कराने की दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है। इस कारण कई लोगों के बैंक खाता तक बंद हो गए हैं। खासकर छात्रों को भी इससे भारी परेशानी हो रही है...