गिरडीह, जून 24 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कांग्रेस भवन बेंगाबाद में प्रखंड कमेटी गठन को लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया मुख्य रूप से उपस्थित थे जबकि डुमरी के किशोर सिंह बतौर पर्यवेक्षक के रूप में शामिल थे। मौके पर कांग्रेस प्रखंड कमेटी के मोतीलाल पांडेय को सर्वसम्मति से दोबारा प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा कमेटी में प्रवीण हेम्ब्रम और मनीर उद्दीन उर्फ मिनसर को उपाध्यक्ष, मंजूर अंसारी, साबरा खातुन, प्रदीप पांडेय, मो हुसैन अंसारी, मंजू र अंसारी-2, भेखलाल दास, संजय गोस्वामी, मनोरमा देवी, अताउल अंसारी को महासचिव मनोनीत किया गया है। कांग्रेस प्रखंड कमेटी के नवमनोनीत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिवों को कांग्रेसजनों ने बधाई दी। मौके पर मुखिया मो शमीम, नेसाब अहमद, क्...