गिरडीह, अक्टूबर 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना भवनों का हाल खस्ताहाल हो गया है। थाना के भवनों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। लगातार बारिश होने से छत से पानी का रिसाव जारी है। छत से पानी झरना की तरह गिरने से सिरिस्ता सहित पुलिस पदाधिकारियों के कमरों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विशेष कर सिरिस्ता में छत से पानी रिसाव होने के कारण दस्तावेजों को सुरक्षित रखना मुश्किल साबित हो रहा है। इतना ही नहीं लगातार बारिश के कारण कमरे में प्लास्टिक लगाकर रहना पदाधिकारियों की मजबूरी बनी हुई है। शत प्रतिशत थाना भवनों की छत से अनवरत पानी का रिसाव जारी रहने से छत का प्लास्टर भी टूट टूटकर गिर रहा है। जिससे पुलिस पदाधिकारियों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है। छत पर जलजमाव हो जाने से भवन का हाल बेहाल बना हुआ है। हालांकि पुलिस पदाधिकारी द्वारा निजी खर्च...