गिरडीह, मई 3 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद चौक पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शुक्रवार को बेंगाबाद प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई से व्यवसायियों में भारी खलबली है। प्रशासन को स्थानीय व्यवसायियों का विरोध का भी सामना करना पड़ा। व्यसायियों ने अतिक्रमण हटाने में मनमानी करने का भी आरोप लगाया है। विरोध और हो हंगामा के बाद भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर नहीं रुका और घंटों सड़क से अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई होती रही। अतिक्रमण हटाने के दौरान बुलडोजर से प्रतिष्ठानों के आगे लटकाई गई चाल में भी तोड़ फोड़ होने के कारण शत प्रतिशत प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे। कुछ लोगों द्वारा स्वतः अतिक्रमण हटा लिया गया। नोटिस के बाद भी सड़क से नहीं हटा अतिक्रमण: बेंगाबाद ब...