गिरडीह, अगस्त 8 -- सियाटांड़। बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग की हालात इतनी जर्जर हो चुकी है कि उस पर से चारपहिया व तीनपहिया वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। आये-दिन बड़े-बड़े गड्ढ़ों में छोटे-बड़े वाहन फंसते रहते हैं। इतना ही नहीं उस पर बड़े वाहन भी हादसे के शिकार हो रहे हैं। कई वाहनों को जेसीबी व अन्य मशीनों की सहायता से निकालने की नौबत तक आ जाती है। स्कूली वाहनों का फंसना भी अब आम हो गया है। मार्ग ख़राब होने व छोटे वाहनों का परिचालन बंद होने से क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय जाने-आने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बतला दें कि आपके अपने हिन्दुस्तान में बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग की दुर्दशा पर 19 जुलाई को ख़बर छपी थी। इसके बाद विभाग जगा था। उसके बाद 22 जुलाई को सियाटांड़ गांव में सड़क के दो गड्ढों को आंशिक रूप से भरा गया था...