गिरडीह, मई 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क की बदहाली राहगीरों को अब रुलाने लगी है। बेंगाबाद बाजार से लेकर पारडीह चौक तक मुख्य सड़क पर अनगिनत गड्ढ़े बने हुए हैं। सड़क पर बने गड्ढ़े राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होने लगे हैं। इसमें कई जगहों पर सड़क से गुजरना मुश्किल साबित हो गया है। यूं कहे तो बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। फिर भी पथ निर्माण विभाग मेनटेनेंस का काम कराने कतरा रहा है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क मरम्मत के अभाव में बदहाल हो चुकी है। इसमें छोटकी खरगडीहा बाजार के पास सड़क के बीचों बीच आधा दर्जन से अधिक गड्ढ़े हैं। जो खतरनाक साबित हो रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढ़े में नाली ...