गिरडीह, सितम्बर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हो सका। इस पथ पर पारडीह मोड़ के पास सड़क के बीच बने गड्ढ़े खतरनाक साबित हो रहे हैं। राहगीरों को इस गड्ढ़ा से बचने और सावधानी बरतने के लिए एक दुकानदार ने वहां बोर्ड डाल दिया है। ताकि कोई भी राहगीर इस गड्ढे में फंस कर दूर्घटना का शिकार नाम हो जाए। परंतु सुरक्षा के लिहाज से पथ निर्माण विभाग की तंद्रा तक नहीं भंग हुई। जबकि इस पथ की मरम्मत के लिए 11 सितबंर को ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुछ जगहों पर गड्ढ़े को भरा भी गया लेकिन पारडीह मोड़ के पास विशाल गड्ढ़े को यूं ही छोड़ दिया गया। राहगीरों के अलावा माता रानी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं को इस गड्ढे के कारण भारी मशक्कत करनी पड़ेगी। बतला दें कि राज्य के मुख...