गिरडीह, जुलाई 18 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। बेंगाबाद, जमुआ व देवरी में पड़ने बेंगाबाद-चतरो पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग की हालत इन दिनों बद-से-बदतर हो गई है। पीछले वर्ष जुलाई-अगस्त में जहां इस राजमार्ग को एनएच में उत्क्रमण के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, जेएमएम के राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद व कोडरमा लोकसभा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय मंत्री राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखा था वहीं एक वर्ष बाद इस मार्ग पर अब पैदल चलना दूभर-सा हो गया है। वर्तमान में स्थित ऐसी है की 28 किलोमीटर के उस मार्ग पर सौ से अधिक छोटे-बड़े गड्ढे हैं। बावजूद इसपर संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट नहीं होना अचरज से भरा है। बताते चलें कि बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले सियाटांड़, पारडीह व छोटकी खरगडीहा चौक प...