गिरडीह, जुलाई 12 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के दालगंदो गांव में विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का खुलासा बेंगाबाद पुलिस ने किया है। एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर गुरुवार रात को बेंगाबाद पुलिस ने दालगंदो गांव में छापा मारा औऱ भारी मात्रा में साम्रगी जब्त की है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। छापेमारी में पुलिस ने नकली विदेशी शऱाब की बोतल, खाली बोतल, स्प्रीट, रैपर, स्टीकर, कार सहित कई अन्य सामानों को जब्त किया है। वहीं फैक्ट्री संचालन कर रहे गिरिडीह पचंबा के पंकज राम, सुमित कुमार साव और दालगंदो के हीरालाल बेसरा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। बेंगाबाद थाना में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने इसकी जानकारी दी है। टीम गठित की गई कार्रवाई : पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी...