गिरडीह, नवम्बर 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिवस के मौके पर प्रखंड के कई गांवों में रविवार को बेंगाबाद के पीएलवी टीम द्वारा जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें मानजोरी पंचायत के पालोखरी, मोतीलेदा, मधवाडीह, छोटकी खरगडीहा आदि शामिल है। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक किया गया और अपने अधिकार, कर्तव्यों की जानकारी दी गई। पीएलवी टीम ने विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका तथा निःशुल्क कानूनी सहायता योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा घरेलू हिंसा, बाल विवाह, डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास के प्रति लोगों को सजग किया गया। कहा कि समाज के वांछित गरीब महिला, बालक, वरिष्ठ नागरिक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा संवेदनशील वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य लक्ष्य है...