गिरडीह, मई 15 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के ग्राम पंचायत हरिला की बेटी की बिहार के चंद्रमणडीह थाना क्षेत्र में ससुरालवालों द्वारा हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में मृतका सुरजी कुमारी के पिता भुटक दास ने चंद्रमणडीह थाना में आवेदन देकर ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। इधर चंद्रमणडीह थाना पुलिस ने बुधवार सुबह फांसी के फंदा से झूलता हुआ महिला का शव बरामद कर शव को अपने कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया है। परिजनों द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिला निवासी भुटक दास अपनी बेटी सुरजी कुमारी की बारह वर्ष पहले बिहार चकाई के चंद्रमणडीह थाना क्षेत्र के बोने गांव निवासी अनिल द...