गिरडीह, मई 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों मे लगभग 12 दिनों से सप्लाई पानी बंद है। सप्लाई पानी बंद रहने से बेंगाबाद और आसपास के गांवों मे फिर पानी संकट गहरा गया है। गर्मी के मौसम मे पानी संकट उत्पन्न हो जाने से बेंगाबादवासी पानी के लिए पानी-पानी हो रहे हैं। इससे हर तबका परेशान है। पीएचईडी विभाग की इस व्यवस्था से लोग त्रस्त हैं। यहां के शत प्रतिशत उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रति माह एक सौ रुपए जल कर की वसूली करने के बाद भी नियमित पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे यहां पानी संकट बरकरार है। क्या कहते हैं यहां के उपभोक्ता: बेंगाबाद के पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल देने की सरकार की घोषणा झूठी साबित हो रही है। कहा कि बेंगाबाद में पानी की आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च ...