गिरडीह, जून 23 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मधवाडीह पंचायत के मृगाटांड़ गांव का बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है। बिजली के अभाव में दस दिनों से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। जिससे उमस भरी गर्मी और बारिश के मौसम में स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इस बात से अवगत भी कराया है लेकिन बिजली विभाग द्वारा एक सप्ताह बाद भी कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है। विभाग की निष्क्रियता देख ग्रामीणों मे भारी रोष व्याप्त है। आक्रोशित महिला-पुरुषों ने सोमवार को जला हुआ बिजली ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन किया और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग गांडेय की झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से की है। इधर स्थानीय मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने कहा कि बिजली समस्या की सूचना मिली है। दस दिनों से गांव में बिजली नहीं है। इस सिलसिले में गांडेय विधाय...