गिरडीह, अक्टूबर 18 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। संसाधनों के घोर अभाव के बीच बेंगाबाद के नावासारी टोल का संचालन हो रहा है और वाहनों से टोल की वसूली की जा रही है। जिससे टोल की कुव्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। शाम ढ़लते ही नावासारी टोल में अंधेरा पसर जाता है। यहां रोशनी का व्यापक इंतजाम नहीं है। दीपों का त्योहार दीपावली पर भी नावासारी टोल का हाल बेहाल बना हुआ। टोल के आस पास लगे हाइ मास्क लाइट से लेकर वेपर लाईट पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा हुआ। टीमटीमाती लाइट के बीच टोल का संचालन हो रहा है। जिससे टोल गेट पास करने में वाहनों को भारी परेशानी हो रही है। टोल में रोशनी की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने से सड़क सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। बेंगाबाद प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम ने एनएचआई को इसका मुख्य जिम्मेवार बताया है। कहा कि एनएचआई की...