गिरडीह, नवम्बर 5 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड के अधीन विभिन्न नदी घाटों से बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। जिससे खनन विभाग को राजस्व की भारी चपत लग रही है। बाबजूद इसके संबंधित विभाग बालू के अवैध खनन खनन पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है। सुबह होते ही नदी घाटों पर बालू का अवैध खनन शुरू हो जाता है और बालू को ट्रैक्टर से परिवहन कर जगह जगह पर ऊंची कीमतों पर इसकी बिक्री की जा रही है। मोतीलेदा नदी घाट से लेकर फुफंदी नारो बाद घाट, गमतरिया घाट, लुप्पी नदी घाट , गोलगो के पतरो नदी घाट सहित कई अन्य नदी घाटों से बालू का अवैध खनन किये जाने की सूचना मिली है। बालू का हो रहे अवैध कारोबार में संबंधित विभाग की मिलीभगत और इसके एवज में नजराना वसूली होने की बातें चर्चा का विषय बनी हुई है। जिससे बालू का अवैध कारोबार फूल फल रहा है। विभाग इस मामले में अन...