गिरडीह, मई 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पथ पर सोमवार सुबह मोहनपुर-धावाटांड़ मोड़ के पास ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो दो बार पलट गयी। इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मधुपुर फतेहपुर के मो मोईन, रशिदा खातुन, गौस रज्जा, कुनन अंसारी, फरजाना खातुन, शाहिदा बीबी व अन्य लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से बेंगाबाद पुलिस ने घायलों को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जाता है। पुलिस स्कॉर्पियो और ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी है। बताया जाता कि स्कॉर्पियो में सवार लोग एक शादी समारोह के ब...