गिरडीह, अगस्त 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद एनएच पथ के लूप लाइन की बगल जमीन से सटा बिजली ट्रांसफार्मर खतरे को निमंत्रण दे रहा है। जमीन से महज ढाई फीट पर ट्रांसफार्मर रहने के कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आते जाते लोगों की सावधानी में थोड़ी सी चूक होने पर कोई भी अनहोनी हो सकती है। बावजूद इसके सुरक्षा के लिहाज से बिजली विभाग द्वारा आवश्यक पहल नहीं की जा रही है। बेंगाबाद के समाजसेवी संजय राणा, महेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि देव मेडिकल के सामने और सरकार ड्रग हाउस के बगल में यह बिजली ट्रांसफार्मर स्थित है। ट्रांसफार्मर से हाई वोल्टेज का तार निकला है। ट्रांसफार्मर के अगल बगल घनी आबादी है और खुला स्थान है। जहां मवेशी भी घास चरते हैं। कब कुछ हो जाए नहीं कहा जा सकता है। ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से बड़ा हादसा होने की चिंता अब लोगों ...