गिरडीह, अप्रैल 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुंडराडीह गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। जमीन विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और रॉड चले और एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी भी की गई। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक पक्ष से लाल मोहम्मद, अफसर अंसारी, मुस्तफा अंसारी, नसरूल अंसारी, इम्तियाज अंसारी और दूसरे पक्ष से मकबुल अंसारी, खुर्शिद अंसारी, शबनम सितारा, सनाउल अंसारी, शहादत अंसारी एवं इमरान अंसारी सहित अन्य लोग भी शामिल हैं। घायलों को बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सिलसिले मे दूसरे पक्ष ...