गिरडीह, नवम्बर 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा चौक पर सोमवार शाम मुख्य सड़क पर जाम लग गया। सड़क जाम के कारण दो घंटे से अधिक वाहनों का परिचालन ठप रहा। जाम में फंसे लोग परेशान थे। वन वे सड़क होने के कारण जाम में फंसे लोगों को निकलने के लिए कोई रास्ता भी नहीं मिल रहा था। चौक पर सड़क जाम लगने के कारण दो किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों का तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद पुलिस को सड़क जाम लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर बड़ी मशक्कत से पुलिस वहां पहुंची और वाहन को कुछ दूरी पर छोड़कर सड़क जाम हटाने का पुलिस ने प्रयास किया। बतला दें कि छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या से राहगीर उबर नहीं पा रहे हैं। बेंगाबाद-चतरो, छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पथ छोटकी खरगडीहा चौक से ही से ही रास्ता कटता है। चौक पर मुख्य सड़क के अतिक्रमण के कारण ...